नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी कहीं ना कहीं पर दिख रहे लापरवाह
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी के मेला मैदान चौराहे पर करीब तीन महीने पूर्व नाले का पत्थर टूट गया थाजोकि आज भी वहां पर नया पत्थर नहीं डलवाया गया है जो कि ढाई से तीन फीट का गहरा गड्ढा किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है किसी भी टाइम कोई भी घटना घट सकती हैं मेला मैदान चौराहे का खुला नाला दर्शा रहा नगर पालिका की लापरवाही जिम्मेदार अधिकारी बैठे चुप्पी थाम कर तीन महीनेपहले टूटे ना ले का पत्थर ही नहीं ऐसी कई समस्याएं हैं जो कि कहीं ना कहीं नगरपालिका की लापरवाही को दर्शा रही है।
*श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ हिंदी सप्ताहिक समाचार पत्र
*रामजी शुक्ला*