शराब की पेटी के साथ संसद पहुंचे ये सांसद, केजरीवाल सरकार की शराब नीति का किया विरोध
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। सोमवार को जहां एक तरफ राज्यसभा को भारी हंगामे के बाद स्थगित कर दिया गया तो वहीं लोकसभा में दिल्ली के एक सांसद केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति का विरोध करते हुए शराब की पेटी के साथ पहुंच और दिल्ली सरकार पर कई सवाल उठाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संसद सत्र के दौरान दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा काले रंग की शराब की पेटी लेकर लोकसभा पहुंचे और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के द्वारा शराब को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए इन्हें लहराया। संसद मं प्रवेश वर्मा ने कहा कि सीएम मुख्यमंत्री ने पूरी दिल्ली को शराब उपलब्ध कराने की पहल की है और जो जारी है
देश की राजधानी दिल्ली के अंदर शराब की 824 नई दुकानें खोली गई हैं साथ ही शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी है। दिल्ली में ये सरकार शराब को बढ़ावा दे रही है। सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए दिल्ली का भविष्य बिगाड़ रही है। बिहार और गुजरात की तरह दिल्ली में भी पूर्ण या आंशिक शराबबंदी होनी चाहिए। जबकि साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की योजना है कि वह शराब के ठेकों से 10 हजार करोड़ की उत्पाद शुल्क वसूलेगी। जबकि पंजाब में ड्रग्स पर बैन लगाएंगे और दिल्ली में ड्रग्स बढ़ाने का काम खुद कर रहे हैं। ये क्या हो एक राज्य में कम और दूसरे में बढ़ावा दे रही है। अभी हाल ही में दिल्ली में शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया है और दिल्ली में हर 500 मीटर की दूरी पर शराब दी दुकान मिल जाएगी। जबकि शराब की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है