ग्रामीण बच्चो मे होती है अपार प्रतिभा बस उसे निखारने की जरूरत है –नवीन द्विवेदी
अभिषेक शुक्ल
श्री न्यूज़/ अदिति न्यूज़
सिधौली सीतापुर
कमलापुर। अन्नपूर्णा सेवा संस्थान एवं समर्दि फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को विकास खण्ड कसमण्डा के गाँव भाहूर में ग्रामीण प्रतिभाशाली को निखारने के लिये युवा उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के चैयरमेन नवीन द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर समर्पित फाउंडेशन की अध्यक्ष अपर्णा मिश्रा ने कहा कि जनपद में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें उचित प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है। अन्नपूर्णा सेवा संस्थान जो प्रयास कर रहा है, वह सराहनीय है। समापन पर अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के चैयरमेन नवीन द्विवेदी ने कहा की ग्रामिण बच्चो मे शहर के बच्चो से ज्यादा प्रतिभा छुपी हुई है बस उसे निखारने की जरूरत है अन्नपूर्णा सेवा संस्थान ग्रमीण प्रतिभावो को निखारने का जिम्मा लिया है उसी कडी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है संचालन अभय श्री वास्तव ने किया। प्रतियोगिता के क्रम में लोकनृत्य गायन आदि मे विजयी बच्चो को अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया । अंत में पूर्व प्रधान राम प्रसाद ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हरीश सर, इब्ने याशीन उमर, विद्याधर शुक्ला ,रवि मिश्रा ,सदीप मिश्रा ,राजेश शुक्ला ,कमलेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।