18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास
श्री न्यूज़ 24
सुरेंद्र सैनी रामनगर नैनीताल
उत्तराखंड में प्रधान मंत्री मोदी ने आज दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। ईपीई जंक्शन से देहरादून तक 175 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे करीब 8600 करोड़ की लागत से तैयार होगा। हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए सात प्रमुख इंटरचेंज होंगे। इसमें एशिया का सबसे बड़ा 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव एलिवेटेड काॅरिडोर बनेगा। इसके बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की यात्रा छह घंटे से घटकर ढाई घंटे हो जाएगी। इसके साथ ही प्रधान मंत्री ने ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट का भी शिलान्यास किया। इसके तहत दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 2082 करोड़ की लागत से 51 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट बनाया जाएगा। यह दिल्ली से हरिद्वार के बीच बहादराबाद और सहारनपुर के हलगोवा के बीच बनेगा। इसके अलावा हरिद्वार रिंग रोड लक्ष्मण झूला के पास पुल देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग का भी शिलान्यास किया। जिन योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें व्यासी जल विद्युत परियोजना 1777 करोड़ की 120 मेगावाट की यह जलविद्युत परियोजना तैयार है। 86 मीटर ऊंचे बांध वाली इस परियोजना से हर साल 353 मिलियन यूनिट अतिरिक्त हरित ऊर्जा का उत्पादन भी होगा। इससे बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा ऑल वेदर रोड, देवप्रयाग से श्रीकोट 257 करोड़ की लागत से ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत देवप्रयाग से श्रीकोट तक 38 किलोमीटर सड़क चैड़ी करने का काम पूरा हो चुका है। इसके निर्माण से देवप्रयाग, बागबान, लक्ष्मोली, जुयालगढ़, कीर्तिनगर और स्वीत गांवों की संयोजकता सुगम होगी। ऑल वेदर रोड, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला का भी प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया। इसके तहत 248 करोड़ की लागत से 33 किलोमीटर सड़क चैड़ीकरण और डक्ट निर्माण के काम तेजी से चल रहे हैं। ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला महादेव चट्टðी तक दो लेन में चैड़ीकरण हो चुका है। 600 मीटर मैरीन ड्राईव का निर्माण भी हो चुका है। पर्यटकों के लिए सफर सुलभ होगा। आॅल वेदर रोड, लामबगड़, आॅल वेदर रोड, साकणीधार, देवप्रयाग और श्रीनगर के अलावा हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून का भी पीएम ने लोकार्पण किया। इसके तहत 67 करोड़ की लागत से गढ़ीकैंट में हिमालयन कल्चरल सेंटर स्थापित किया गया है। इसके साथ ही प्रधान मंत्री ने सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई का भी लोकार्पण किया। सेलाकुई स्थित सगंध पौधा केंद्र को केंद्र सरकार ने और मजबूती प्रदान की है। यहां 40 करोड़ की लागत से 20 हजार 560 वर्गफिट क्षेत्र में छह अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशालाओं का निर्माण किया गया है। इससे सगंध क्षेत्र से जुड़े रिसर्च, कृषि प्रसार, प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण, मूल्य संवर्धन आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।