हरदोई स्टेज पर डांस कर रही डांसरों के सामने युवक ने तमंचे से चलाई गोली बालक की मौत
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज़ एवं यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीन सैनी
हरदोई स्टेज पर डांस कर रही डांसरों के सामने युवक ने तमंचे से चलाई गोली बालक की मौत दूसरा घायल -एक मांगलिक कार्यक्रम में एक युवक के घर हो रहा था डांसरों का नाच -तमंचे पर डिस्को के दौरान आयोजक युवक ने तमंचे से चला दी गोली -नाच देख रहे दो बालको को लगी गोली एक की हुई मौत -घायल दूसरे बालक को भेजा गया इलाज के लिए -गोली चलाने वाले आयोजक के विरुद्ध मृतक के परिजन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज -पुलिस आरोपित युवक की तलाश में लगी -मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सड़ियनपुरवा का मामला