मारुति की चपेट में आए दो युवक बाल बाल बचे
श्री न्यूज़24/अदिति न्यूज़
चंद्र प्रकाश पांडे
सीतापुर
आपको बताते चलें थाना क्षेत्र सदना के भरौना के पास लगभग आधा किलोमीटर पहले पुलिया के पास ऑल्टो कार गाड़ी संख्या यूपी 32 जी यू 5138 ने तेज रफ्तार में आकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी डेंगरा से ग्राम अटरिया पोस्ट हसनापुर थाना कमलापुर के निवासी कुलदीप पुत्र केसरी व राजकुमार पुत्र रामप्रसाद को टक्कर मार दी पीछे से आ रहे गन्ने के ट्रक ने मोटरसाइकिल को बुरी तरीके को चला कुचल दिया दो युवक मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार आ रही अल्टो मारुति ने टक्कर मार दी जिसमें कुलदीप पुत्र राम प्रसाद व राजकुमार को हल्की चोटें आई है मौके पर पुलिस प्रशासन ने गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है पुलिस टीम में कस्बा इंचार्ज एसआई रजनीश वर्मा व अन्य पुलिस टीम मौजूद रहे