पुनः कोविड महामारी को लेकर परेशान हैं अवाम।
श्री न्यूज़ 24 से मुकेश रत्नाकर रामनगर नैनीताल उत्तराखंड।
रामनगर नैनीताल उत्तराखंड एक बार फिर कोविड महामारी की लहर व बेरोजगारी की चपेट में आता देख परेशान हैं अवाम ,को लेकर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत( काग्रेस) द्वारा जन अवाम आक्रोश के साथ रामनगर रेलवे स्टेशन पर दस्तक दी और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और कहा रेल सम्बन्धित समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र करे।रेल सुचारू रूप से चलाई जाए ।साथ ही रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हुए नजर आए।उन्होंने कहा कि रामनगर नैनीताल (कॉर्बेट सिटी)के नाम से जाना जाता है। जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश मुरादाबाद से भी जुड़ा होने के कारण मुरादाबाद के समीप के ग्रामीण रोजमर्रा की रोजी रोटी के लिए रेल से रामनगर आते है, परन्तु रेल प्रशासन द्वारा रेल बंद करने से उन पर भी रोजी रोटी का संगकट सताने लगा है उपर से चमर सीमा पर है महँगाई लेकिन इस सब से सरकार बेखबर नजर आती हैं।अन्यथा रेल बन्द न करके कुछ और कदम उठाने जा सकते है।क्योंकि रेल बंद होने से इस कॉर्बेट सिटी पर्यटन नगरी की रोजी रोटी चलती है।पहले ही दो चरण में दो साल बेकरी और महँगाई झेल रहे लोग रेल बंद होने से बीमारी से तो बच जाएंगे परन्तु बेरोजगारी से नहीं।अब देखना ये है कि सरकार क्या कदम उठाती हैं।