गन्ना भुगतान न मिलने से किसानों की हालत बद से बदतर
श्री न्यूज24/दैनिक अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां खीरी
तराई क्षेत्र के पलिया एवं गोला तहसील के अंतर्गत आने वाले किसानों की चीनी मिलों के द्वारा रोके गए गन्ना भुगतान व प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से विगड़ती अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए 137/विधायक रोमी साहनी ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश का लखीमपुर जिला नदियों एवं जंगलों से घिरा हुआ है।जहां प्रतिवर्ष बाढ़ आने से सैकड़ो एकड़ फसलें तवाह हो जाती है इसलिये यहां का अस्सी प्रतिशत किसान गन्ने की उपज कर चीनी मिलों को बेचकर अपने बच्चों का पालन पोषण करता है मगर पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि पलिया गोला स्थित बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड की चीनी मिलें किसानों का गन्ना तो प्रतिवर्ष तुलवा लेती है मगर पैसा देने में आनाकानी करती है चूंकि इस वर्ष भीषण बाढ़ आने से किसान पहले ही तवाह हो चुका है वही चीनी मिलों से गन्ने का पैसा न मिलने से किसान टूटता नजर आ रहा है अगर समय रहते किसानों के गन्ने का भुगतान न कराया गया तो किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होगा।इसी परिपेक्ष्य में लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया क्षेत्र से मौजूदा विधायक रोमी साहनी ने किसानों का दुख दर्द समझते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द किसानों की समस्या का निराकरण करने की बात कही।