रायबरेली बछरावा विधायक राम नरेश रावत द्वारा धन क्रय केंद्र का किया गया शुभ आरंभ
प्रवीन सैनी लखनऊ
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज साप्ताहिक अखबार लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार किसानों को होने वाली समस्या को दूर किया जा रहा है इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी से बछरावा विधायक राम नरेश रावत भी सबसे आगे रहते आपने विधान सभा क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की समस्या होने की जानकारी मिलते ही खुद ही मौके पर पहुंच कर समस्या को दूर करने का कार्य करते है इसी प्रकार बछरावा समेत अन्य कई गांव में सरकारी धन खरीद केंद्र न होने के चलते किसानों को होती थी भारी परेशानी जिसको दूर करते बछरावा के तिलेंदा में नया धान खरीदी केन्द्र का शुभ आरंभ विधायक राम नरेश रावत द्वारा किया गया जिस अवसर पर गांव के लोगो के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे विधायक राम नरेश रावत ने कहा तिलेंडा में धान खरीदी केन्द्र आरंभ होने कई अन्य गांवो के किसानों को इसका लाभ मिलेगा किसान अपना धान सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मूल्य पर आसानी से बेच सकते है विधायक के इस कार्य से जनता द्वारा लगातार की जा रही सराहना