मेरी प्राथमिकता हर हाल में पलिया जिला बनवाना
पलिया विधानसभा क्षेत्र के किसानों का गन्ना मूल्य
भुगतान हर हाल में समय से कराना
श्री न्यूज24/दैनिक अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
हर हाल में पलिया को बाढ़ मुक्त कराना के साथ ही पूरी पलिया विधानसभा क्षेत्र का बेहतरीन कायाकल्प एवं विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य होगा
पलिया विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा एवं सम्मान में ही मैं आया हूं मैदान में निश्चित ही आप सभी का सर गर्व से ऊंचा करने का कार्य करूंगा लगेगा पूरे प्रदेश में पलिया विधानसभा कोई स्थान है बस एक बार आप सभी की शुभकामनाएं दुआओं एवं अपनी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की जोरदार मांग जो आपका अधिकार है ।आप सभी भी इस आवाज को बुलंद करें निश्चित ही प्रभु कृपा से अवसर मिलने पर इस मिट्टी का कर्ज हर हाल में चुकाऊंगा।