लखनऊ राजधानी लखनऊ में प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी करने वालो पर कसा शिकंजा
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज साप्ताहिक अखबार लखनऊ
प्रवीन सैनी लखनऊ रायबरेली
उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साथ राजधानी लखनऊ की पुलिस लगातार अपराध करने वालो पर कर रही है कड़ी कार्यवाही वो फिर अपराध लूट हत्या करने वाले अपराधी हो जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले हो या जमीन मकान प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी करने का अपराध हो राजधानी लखनऊ पुलिस पिछले कुछ समय से लगातार धोखाधड़ी करने वालो को भेज रही है जेल इसी क्रम में आज राजधानी पुलिस ने गोमती नगर के पौष इलाके में चल रहा था प्लाट दिलाने के नाम गोरख धंधा जिसको ऐ डी सी पी एस एम कासिम ए सी पी श्वेता श्रीवास्तव के दिशा निर्देश इंस्पेटर गोमती नगर केशव तिवारी द्वारा की गई कार्यवाही जिसमे पुलिस ने अठारह लोगो को किया गिरफ्तार पुलिस द्वारा दर्ज की गई तीन एफ आई आर गुंडा एक्ट तहत गोमती नगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही उच्च अधिकारियों द्वारा पूरी टीम की की गई सराहना