तीन सगी बहनों के ट्रेन से हुई मृत्यु पर विधायक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे
सरोज मिश्रा
श्री न्यूज़ 24 जौनपुर महाराजगंज थाना क्षेत्र के अहीरौली मे विधायक रमेश मिश्रा गांव में आशा देवी पत्नी स्व राजेन्द्र गौतम के तीन पुत्रियों के ट्रेन से हुई अत्यंत दुःखद मृत्यु की जानकारी मिलने पर तत्काल अधिकारियो को मौके पर भेजकर परिवार को मिल रही सुविधाओं की जानकारी लिया था एवं परिवार की तत्काल सहयोग करने का निर्देश दिया था। आज स्वयं पीड़ित परिवार के मध्य पहुँचकर परिवार को ढांढस बंधाया। मौके पर उपस्थित एसडीएम, सप्लाई इंस्पेक्टर, लेखपाल, पंचायत सचिव, एसओ समेत अन्य अधिकारियों से पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता करने का निर्देश दिया।