लखनऊ हरदोई में भूख हड़ताल पर बैठे महंत की तबियत बिगड़ी
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज साप्ताहिक अखबार
प्रवीन सैनी लखनऊ रायबरेली
उत्तर प्रदेश में योगी राज में एक महंत के ऊपर हुए हमले में कार्यवाई नही हो रही जिससे परेशान महंत एक बार फिर हरदोई के कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल और धरने पर बैठे है।इससे पहले भी वह एक बार कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ चुके हैछह दिन से भूख हड़ताल पर बैठे महंत की हालत खराब हो गई है हालांकि पुलिस ने महंत से सम्पर्क स्थापित किया है लेकिन महंत का कहना है कि उनको कोई आश्वासन नही मिला है टड़ियावां थाना क्षेत्र के गंगई गांव निवासी बाबा रामसागर दास गोमती नदी किनारे आश्रम बनाए है जो हरदोई के कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल धरने पर बैठे हैं उनका आरोप है कि कुछ दबंग उनके आश्रम में गए उनको मारा-पीटा लूटपाट की और भाग निकले पुलिस ने इस मामले में प्रभावी कार्यवाही नहीं किया जिससे दबंग लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है।