विद्वत परिषद की गोष्ठी में नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा , विद्या भारती विद्यालय डॉ हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास लखीमपुर खीरी में संत तुलसीदास जी की जयंती पर विद्वत परिषद की गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम मणि मिश्र ने कराया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राम औतार शर्मा पूर्व प्रवक्ता B.Ed विभाग वाईडीसी व मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार शर्मा पूर्व सैनिक व शिक्षक रहे । गोष्ठी का मुख्य विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रखा गया । श्री दिनेश शर्मा जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर बिन्दुवार चर्चा की । श्री राम औतार शर्मा जी ने संस्कृति संरक्षण पर बल देते हुए अभिभावकों के द्वारा शिशु विकास में की जाने वाली विभिन्न आयामों की चर्चा की । इस अवसर पर विद्वत परिषद के सह मंत्री श्री विनोद तिवारी पूर्व सैनिक उपाध्यक्ष श्री संतोष गौड़ जी एवं सदस्य श्री अश्विनी गुप्ता सहित 37 अभिभावक आचार्य आचार्य उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों अभिभावकों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्वत परिषद के प्रमुख श्री भूपेंद्र सिंह आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री श्याम बल्लभ शुक्ला जी ने किया कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ