लखनऊ तीन अगस्त बुधवार को भारतीय संस्कृति व सभ्यता को संजोये हुए किया गया भव्य हरियाली तीज कार्यक्रम
दैनिक अदिति न्यूज श्री न्यूज 24 यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
राजधानी लखनऊ मयूर रेजीडेंसी लेडीज ग्रुप द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हरियाली तीज का कार्यक्रम रोजलिन इन रेस्टोरेंट् मुंशीपुलिया में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया तत्पश्चात महिलाओं के बीच अनेक तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें तीज क्वीन की विजेता नीतू दूबे रही बेस्ट हेयर स्टाइल का खिताब सरुपा के नाम रहा वहीं बेस्ट ड्रेस अंजू पांडे गॉर्जियस लुक शशि पाठक एलिगेंट लुक प्रियंका और बेस्ट मेंहदी का खिताब ममता सिंह के नाम रहा अलका श्रीवास्तव गुंजन वर्मा नीतू दुबे पूजा सिंह प्रियंका ने भारतीय विरासत को सजोये हुए अपने खूबसूरत नृत्य से सभी का मन मोह लिया वही सरस्वती सोनी अनीता प्रतिभा और आशिता ने अपनी प्यारी आवाज से संगीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया
नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष व् सह संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा महानगर गुंजन वर्मा के एवं इलियास फैशन ऑरिकल की डायरेक्टर नविता आनंद जी जज की भूमिका में रहे अर्चना ममता सरस्वती पूजा दिवेदी सुमनबीनिधि विम्मी शशि प्रेमा निशा अंजू श्यामा माल भावना गीता कंचन प्रज्ञा ज्योति एवं सरुपा आदि ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए