मंगलमय शुभकामनाओं के साथ समाज सेवी रवि गुप्ता ने डाक कावड़ का स्वागत एवं अभिनंदन किया
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
डाक कावड़ पहुंची पलिया हजारों के जनसमूह के साथ शहर के सिनेमा हॉल चौराहे पर ढोल नगाड़े पुष्प वर्षा आतिशबाजी रंग गुलाल छोड़कर रेड कारपेट बिछाकर किया कांवरियों के रूप में शहर के युवाओं का ऐतिहासिक स्वागत
आज हरिद्वार से जल भर कर शहर से गई भोले की फौज करेगी मौज की डाक कावड़ पलिया पहुंची आज हमने शहर में पूरे जनसमूह हजारों की संख्या में लोगों के साथ पिक्चर हॉल चौराहा पर ऐतिहासिक तरीके से शहर के युवाओं कांवरियों का स्वागत व अभिनंदन किया शहर के युवाओं ने पलिया शहर की मंगल कामना हेतु यह सुंदर कार्य किया है! हम सभी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं इन सभी युवाओं का इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से हजारों गणमान्य महिला एवं पुरुष भक्तजन समेत बार एसोसिएशन हिंदू युवा वाहिनी सुंदरकांड समाज पाठ सेवा मंडल महिला मोर्चा सहित तमाम संगठन एवं सम्मानित पत्रकार गण हमारे इस कार्यक्रम में शामिल हुए और डाक कावड़ का स्वागत किया उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं हमारी टीम के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे सभी ने डाक कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर गुलाल रंग फेंक कर हम सभी लोगों ने ढोल की धुन पर रेड कारपेट बिछाकर अपने युवाओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया! इस अवसर पर पलिया कोतवाल एवं चौकी इंचार्ज महोदय का भी आभार उन्होंने बहुत बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था की जिससे किसी को भी कोई असुविधा नहीं हुई !हम सभी पुलिस प्रशासन के भी आभारी हैं।
डाक कावड़ ने महाकालेश्वर मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया पांडे बाबा मंदिर पर भी हमने तोप से कांवरियों एवं भक्तजनों पर पुष्प वर्षा कराकर एवं तिरंगा झंडा फहराकर सभी का स्वागत एवम अभिनंदन किया।