हिंदू जागरण मंच द्वारा श्रावण मास मैं शिव भक्तों के लिए जलपान एवं विश्राम की निशुल्क व्यवस्था जारी है
आज श्रावण मास के 17 वे दिन सभी कांवरिया शिव भक्तों के लिए पेठा, बिस्किट, तहरी की व्यवस्था कर प्रेम पूर्वक सभी शिव भक्त कांवरियों को जलपान भोजन इत्यादि लगातार कराया जा रहा है हिंदु जागरण मंच के 6 से 8 कार्यकर्ता निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं शिव भक्तों की सेवा ही वास्तविक भगवान शिव की सेवा है इस भाव से सभी कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ तन, मन ,धन से कांवरियों की सेवा में जुटे हुए हैं l कांवरियों के लिए जलपान का प्रबंध पूरे सावन महीने तक चलेगा विभिन्न कार्यकर्ता अपनी सुविधा अनुसार अपनी सेवाएं व सहयोग इस कार्यक्रम में दे सकते हैं
भगवान भोलेनाथ हम सब पर कृपा करें
ओम नमः शिवाय
प्रमुख सेवादार
अश्वनी गुप्ता
जिला अध्यक्ष
हिंदू जागरण मंच
लखीमपुर खीरी
9415574254
7905084003