राष्ट्रीय वादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह सर्द मौसम में छठे दिन भी जारी रहा अनिश्चित कालीन धरना
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
चंद्र प्रकाश पांडे
सीतापुर
सीतापुर। इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ता शुरू हो गया है। ऐसे सर्द मौसम में भी अपने मजबूत ईरादों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के जिला अध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह अनिश्चित कालीन धरने पर डटे हुए हैं। उनकी मांग यही है कि गरीब मजदूरो की जनसमस्याओं का निस्तारण हो। वे सोमवार से अनिश्चित कालीन धरने पर हैं। यह धरना शुक्रवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। इस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांगे न माने जाने तक यह धरना यूं ही जारी रहेगा।
यहां बता दें कि एनसीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोमवार से धरना दे रहे हैं। जिलाध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह का कहना है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मांगों के निस्तारण होने तक यह धरना जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में धान खरीद केन्द्रांे पर किसानों का शोषण किया हो रहा है। धान बेचने के लिए किसान भटक रहे हैं। जिले में मनरेगा योजना के तहत कराये गये बाल पेन्टिंग के समबन्ध में पूर्व में 2 जून को दिए गये ज्ञापन पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। जबकि बाल पेन्टिंग के संबन्ध मे आयुक्त ग्राम विकास विभाग लखनऊ द्धारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि वाल पेन्टिंग कार्य ग्राम पंचायत के समूहों द्वारा कराया जाए। लेकिन तैनात खण्ड विकास अधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव जो जनपद बहराईच मे खण्ड विकास अधिकारी थे। उन्होंने वहां की फर्म को कार्य देकर लगभग 80 लाख रूपयों का भुगतान कराकर बंदर बांट करा किया। मनरेगा योजना के तहत दिए पशु बाड़ो मे घोटाले को लेकर दिए गये प्रार्थना पत्र पर भी कोई कार्यवाही नही की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत दिये गये आवास मे किये गये घोटाले के संबन्ध में व पात्रों को आवास नही दिए जाने को लेकर दिये गये प्रार्थना पत्र पर भी कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंले मांग की कि गरीब औंर मजदूरों को पशु बाड़ा दिया जाए। जिनके पास पशु मौजूद हो उन्हें पशु रखने के लिये सुरक्षित जगह दी जाए। वहीं जिन लोगों के पशु खुले आसमान के नीचे रहते हैं, उन्हे अभी तक पशु बाडे़ का लाभ क्यों नही दिया गया। मंगलवार को धरने पर जिलाध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह के साथ सर्वेश यादव, परमेश, राजकुमार मिश्रा, प्रवीण पांडेय, सुरेंद्र कुमार, शानू, राम प्रकाश, केके सिंह आदि