पलिया विधायक रोमी साहनी के घर पलिया में होगी गरीब बिटिया राखी की शादी और कल आशीर्वाद देकर राखी की डोली को करेंगे विदा
श्री न्यूज24/दैनिक अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया विधायक रोमी साहनी ने पहले की तरह आज फिर एक गरीब बेटी की शादी का पूरा जिम्मा लिया। ग्राम मटेहिया की राखी पुत्री जगमोहन की माँ का बचपन मे ही देहांत हो गया था और राखी का पिता बेटी से कोई वास्ता नही रखता है, राखी अपने मामा दीपक पुत्र लालाराम के घर भीरा में रहती है राखी के मामा ने विधायक रोमी साहनी से बताया कि मेरी भांजी मेरे पास रहती है जिसकी शादी तय करदी है आप मेरी भांजी की शादी में मदद कर दीजिए। विधायक ने गरीब बेटी की शादी का पूरा जिम्मा लिया और लड़की के मामा से विधायक ने कहा पूरी बारात के खाने-पीने का इंतजाम मैं स्वयं करवाऊंगा ओर बिटिया की शादी में किसी भी प्रकार की कमी नही होने दूंगा और विधायक रोमी साहनी कल अपने निवास स्थान पलिया से गरीब बिटिया राखी को ससुराल के लिए करेंगे विदा।