कोतवाली निघासन पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
सुनील कुमार
निघासन तहसील रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्र0नि0 चन्द्रभान यादव कोतवाली निघासन के मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निघासन के मु0अ0सं0 16/22 धारा 419/420/506 भा0दं0वि0 के वांछित अभियुक्त सहीद पुत्र महतिया निवासी ग्राम पठाननपुरवा कोतवाली निघासन जनपद खीरी को ग्राम पठाननपुरवा मोड़ से दिनांक 22.06.2022 को समय 19:10 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जामा तलाशी से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है अभियुक्त सहीद उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गौरतलव है कि सच्चदानन्द दास उर्फ सुभाशीष सामल पुत्र भाबाग्राही निवासी स्कान मन्दिर, दक्षिण दिल्ली, राज्य दिल्ली की तहरीरी पर सूचना कि वादी से धोखाधड़ी कर रूपये लेने और वादी द्वारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में कोतवाली निघासन में मु0अ0सं0 16/22 धारा 419/420/506 भा0दं0वि0 बनाम 1. रिजवान पुत्र जमाल अहमद निवासी खरवहिया कोतवाली निघासन जिला खीरी 2. उत्तम राय पुत्र सुभाष राय निवासी खरवहिया कोतवाली निघासन जिला खीरी व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कराया था। बाद विवेचना अभियुक्तगण 1. रिजवान पुत्र मंसब अली 2. मंसब उर्फ बौखल पुत्र छोटकन 3. मुन्ना पुत्र दिलदार उर्फ बुग्गे निवासीगण सोठियाना कोतवाली निघासन खीरी 4. सईद पुत्र महतिया निवासी पठानन पुरवा मजरा पढ़ुआ थाना निघासन खीरी का नाम प्रकाश में आया है। अभियुक्तगण रिजवान पुत्र जमाल अहमद, रिजवान पुत्र मंसब अली, मंसब उर्फ बौखल पुत्र छोटकन, उत्तम राय पुत्र सुभाष राय व मुन्ना पुत्र दिलदार उर्फ बुग्गे उपरोक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पंजीकृत अभियोग विवरण-
मु0अ0सं0 506/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम सहीद पुत्र महतिया निवासी ग्राम पठाननपुरवा कोतवाली निघासन जनपद खीरी
बरामदगी विवरण-
01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
- उ0नि0 ओम प्रकाश सरोज कोतवाली निघासन
- का0 कृष्ण कुमार कोतवाली निघासन
- का0 योगेन्द्र कुमार कोतवाली निघासन