अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने पहले नमो घाट पर, फिर मधुबन लॉन, सुन्दरपुर में योगाभ्यास किया
ध्रुव ज्योति नंदी
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ साप्ता
वाराणसी
वाराणसी/ इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक सौरभ ने कहा कि “सामान्यतः योग का अर्थ है जोड़ना। अर्थात दो तत्वों या पदार्थों का मिलन योग कहलाता है। योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम करता है। हमारे शास्त्रों में भी योग का उद्देश्य आत्मा और परमात्मा का मिलन ही है, और योग की पूर्णता भी इसी में है।
वर्तमान समय मे लोगों की जीवनशैली बदली है। हमारे भागदौड़ और व्यस्त जीवनशैली में योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है, बल्कि उसके मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है।
हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी प्रत्येक वर्ष 21 जून को ‘विश्व योग दिवस’ की मान्यता दी है। भारत समेत विश्व के सभी देशों में 21 जून को योग के वृहत कार्यक्रम आयोजित होते है और अधिक से अधिक संख्या में लोग इसमे सहभागी होते हैं।”
योगाभ्यास के पूर्व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का वर्चुअल मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
नमो घाट पर हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा थे। जबकि मधुबन लॉन में हुए योगाभ्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव थे।