लखनऊ प्रदेश में मुर्गी पालन तथा अंडा किसानों के उत्थान हेतु वैकनीज के उच्च अधिकारी जिले वार बैठक कर कारोबार में आने वाली समस्याओं को दूर करने के हेतु उठाया प्रभावी कदम
दैनिक अखबार अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीण सैनी पत्रकार लखनऊ
उत्तर प्रदेश के अंडा उत्पादक किसानों की मूलभूत समस्याओ जैसे अंडे चिकस् मेडिसिन पौल्ट्री फीड की दरों मे मनमानी से पौल्ट्री लेयर उद्धामि दिन प्रतिदिन घाटे मे जा रहे हैं इसमे पौल्ट्री क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेंकीज़ ग्रुप का उपरोक्त पर एकाधिकार है वो अपने उत्पाद चिकस् फीड मेडिसिन वैक्सीन के दाम लगातार बढ़ाती रहती है लेकिन किसानों द्वारा उतपादित अंडे के दाम घटा के खरीदना और दम बढ़ा कर उपभोकताओँ को बेच कर लाभ कमाती है। इस कार्य मे प्रदेश के ट्रेडर् इनके व्यवसायिक सहयोगी हैं
प्रदेश का अंडा किसान कठिन प्रबंधन के साथ ही असंगठित होने के कारण भारी भरकम घाटा उठाने को मजबूर है इस खाज मे कोढ़ सा काम करती है वैंकिज़ कंपनी जो किसानो डिमांड सप्लाई का झुंझुना पकड़ा कर यह ब्रेनवाश करती हैं कि सरकार को पोल्ट्री फीड पर अनुदान देना चाहिए जिससे अंडे की लागत कम हो सके इसी संबंध मे एक मीटिंग वैन्किज़ के उच्च अधिकारियों द्वारा लखनऊ में आयोजित की गई जिसमे पौल्ट्री किसानो के सामने खूब घड़ियाली आँसू बहाये गए
उपरोक्त शोषण के खिलाफ़ कुक्कुट विकास समिति उत्तर प्रदेश ने इन असंगठित किसानों को संगठित कर इनको उचित सलाह सुरक्षा एवं अंडे के दाम के लिए अपने तय कार्यकर्म के अनुसार आज प्रतापगढ़, राय बरेली अमेठी एवम सुल्तानपुर के अंडा किसानो की एक ब्रहद मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे समस्त जिलों के अंडा किसानो ने भाग लिया कुक्कुट विकास समिति के पदाधिकारी के साथ ज़िला अयोध्या के भी पदाधिकारी मौजूद थे