सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
श्री न्यूज24/दैनिक अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां

अण्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज पलिया कलॉ में मनाया गया जहां पर योगाभ्यास किया गया व योग के विषय में जानकारी भी दी। कई करो योग रहो निरोग योग उपरान्त स्कूल की छात्रा निधि गुप्ता जो इंटर में टाप किया है व गुरू सी.पी मोर्या आचार्य प्रधानाचार्य विरेंद्र कुमार धनुषधारी स्कूल की आया व अन्य को हमारे सबके प्रिय आलोक मिश्रा भइया ने साल उड़ाकर सम्मानित किया गया तत्तसमय विद्यालय के आचार्यगण सहित पलिया नगर के सम्मानित नगरवासियों की उपस्थिति रही सभी ने योगाभ्यास किया एंव विद्यालय की तरफ़ से पौष्टिक जलपान ग्रहण किया ।