(अयोध्या से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र बहादुर सिंह के साथ महेश शंकर की खास खबर)
योग के माध्यम से स्वस्थ समाज का निर्माण करने की एक अभूतपूर्व पहल : भूपेंद्र यादव
अयोध्या। 8वें विश्वयोग दिवस के अवसर पर आज ररामनागरी स्थित सरयू टट के निकट राम की पैड़ी पर जिला प्रशासन के सहयोग से 5 हजार लोगों ने एक साथ योगा कर जीवन को स्वस्थ रखने का प्रयास किया। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ योग कार्यक्रम एक घण्टे तक चला जहां राम की पैड़ी पर 5 हजार योग साधकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल रहे। राम नगरी के जनप्रतिनिधियों और जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी योग साधकों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कर स्वस्थ रहने का शंदेश दिया। अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि। राम नगरी में योग का आयोजन और मेरा शामिल होना है मेरे लिए सौभाग्य की बात। लोगों का उत्साह इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योग दिवस के माध्यम से पूरे विश्व में जागरण का काम हुआ है। पूरे विश्व में स्वास्थ्य के प्रति लोग सतर्क हुए हैं। योगाभ्यास में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। योग के माध्यम से स्वस्थ समाज का निर्माण करने की एक अभूतपूर्व पहल।