ज्ञानवापी मामले में आया नया मोड़, अजय मिश्रा के बाद अब विशाल सिंह की भी रिपोर्ट लीक
ध्रुव ज्योति नंदी
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ साप्ता
वाराणसी
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने फिलहाल मामले को कल शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है। यह भी कहा गया कि तब तक वाराणसी कोर्ट में भी इसपर सुनवाई नहीं होगी।
इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद पर वाराणसी कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश हो चुकी थी। इसके अलावा आज शाही ईदगाह मस्जिद मामले पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई होनी है।
कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया था। दावा किया गया था कि अजय मिश्रा के सहयोगी आरपी सिंह मीडिया में जानकारी लीक कर रहे थे। ये भी कहा गया था की उनकी तरफ से एक प्राइवेट कैमरामैन रखा गया था जो मीडिया को जानकारी दे रहा था।
उनके व्यवहार को गैर जिम्मेदाराना बताया गया था। कोर्ट कमिश्नर रहे अजय मिश्रा के बाद अब वर्तमान कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की भी रिपोर्ट लीक हो गई।
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मामले में विशाल सिंह की रिपोर्ट पर 23 मई को सुनवाई होनी थी लेकिन आज वर्तमान कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की भी रिपोर्ट लिक हो गई है। लाइव भारत न्यूज़ के पास विशाल सिंह की पूरी रिपोर्ट है जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के बारे में वह सारी जानकारियां दी गई है जिसका न्यायालय ने सर्वे कराया था।