विद्या भारती विद्यालय डॉ० हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास लखीमपुर खीरी में भैया -बहनों का सत्र 20 21 – 22 का वार्षिक परीक्षा फल पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ हुआ ।मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार अवस्थी जी ने कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती सीतापुर संभाग के संभाग निरीक्षक श्री सुरेश कुमार सिंह जी रहे ।कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के संरक्षक श्री ज्ञान स्वरूप जी शुक्ल एवं मुख्य वक्ता श्री अभिषेक जी जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। इस अवसर पर विद्यालय में स्थान प्राप्त भैया- बहनों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। सत्र 20 21- 22 के परीक्षा फल की घोषणा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार अवस्थी जी द्वारा की गई। विद्यालय का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में पूर्व प्राथमिक वर्ग में (अरुण से प्रथम )आराध्या मौर्या कक्षा नर्सरी (98.67%), प्राथमिक वर्ग (द्वितीय से पंचम )में आराध्य श्रीवास्तव कक्षा तृतीय (94.3%), तथा उच्च प्राथमिक वर्ग (षष्ठ से अष्टम) हिंदी माध्यम में चित्रांश श्रीवास्तव कक्षा षष्ठ (94.35%), अंग्रेजी माध्यम में भाव्या त्रिपाठी कक्षा सप्तम ख (95.85%) को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। वर्ष भर शत-प्रतिशत उपस्थित रहने हेतु प्रीति अष्टम ब, आशीष यादव, जितेंद्र ,शिवम यादव ,आयुष वर्मा सप्तम ब तथा युग मनार चतुर्थ अ को विद्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। वर्ष भर में आयोजित होने वाली सुलेख ,चित्रकला ,पर्यावरण स्लोगन ,गीत, अंताक्षरी, वेश, बस्ता आदि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त भैया- बहनों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

सभी कक्षाओं में वर्गश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त भैया- बहनों को भी सम्मानित किया गया। शिशु के साथ-साथ उनके विकास में योगदान देने वाले अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में सभी अभिभावकों से शिशु को निरंतर प्रेरित करने के लिए एवं उनके विकास के लिए योगदान देने पर विशेष बल दिया। विद्यालय के संरक्षक श्री ज्ञान स्वरूप शुक्ल जी ने सभी अभिभावकों से विद्यालय व्यवस्था में योगदान देने एवं नवीन शिशुओं के प्रवेश कराने हेतु आग्रह किया।

मंचासीन अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार अवस्थी जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री रवि भूषण साहनी जी ,कोषाध्यक्ष श्री रामलाल जी, सदस्य श्री अवधेश गुप्त जी एवं भारी संख्या में अभिभावक तथा आचार्य एवं आचार्या बहने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री श्याम वल्लभ शुक्ल जी ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।