दीन दयाल फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया
श्री न्यूज़24/अदिति न्यूज़
प्रिंस पाण्डेय
जिला संवाददाता
प्रतापगढ़
आज दीनदयाल फाऊंडेशन गुजरात टीम के द्वारा जरुरतमंदो को भोजन वितरण किया गया, साथ ही उपस्थित गुजरात महिला अध्यक्ष रंजीता तिवारी, प्रकाश जोशी गुजरात उपाध्यक्ष, राहुल कुमार वडोदरा अध्यक्ष, सबिता प्रजापति बड़ोदारा उपाध्यक्ष, राकेश भाई मकवाना वडोदरा सचिव, पिंकी जी कजला बड़ोदरा प्रचारक, जगमंदिर भाई वडोदरा प्रचारक, सत्येंद्र सिंह वडोदरा मंत्री, उमेश चंद्र सामा सचिव, काजल बहन हेवंती पटेल सामा प्रभारी, अनिता बेन पाटिल सामा सचिव जी ने साथ मिलकर इस सराहनीय कार्य को किया ये लोग वास्तव में जो जरूरतमंद है उन लोगों तक हर प्रकार की सेवाएं पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे टीम को आप लोगों का स्नेह आशीर्वाद की आवश्यकता है, इस सराहनीय कार्य के लिए दीनदयाल फाऊंडेशन के संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी जी के द्वारा गुजरात टीम को बधाइयाँ एवं शुभकामनायें दी गयी l यदि हम सभी थोड़ा थोड़ा प्रयास करें तो अपने समाज को बहुत आगे ले जा सकते हैं लेकिन हम लोग हमेशा समाज को नीचा गिराने का प्रयास करते हैं l अच्छे कार्य करने वालों को हतोत्साहित करते हैं यह काम बन्द करना होगा बल्कि साथ मिलकर अपने समाज को और आगे बढ़ाना होगा l