छःहकिलो 270 ग्राम चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार
दैनिक अदिति/श्री न्युज टाइम्स24
डीपी मिश्रा
पलिया कलां/गौरीफंटा- खीरी।
भारत-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने नेपाल से अवैध रूप से लाई जा रही लगभग छःह किलो 720 ग्राम चरस के साथ दो नेपाली महिलाओं रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार तहसील इलाका से सटी भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 752/17 के पास गौरीफंटा कोतवाली पुलिस और एसएसबी की टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान नेपाल की ओर से दो नेपाली महिलाएं भारत की तरफ आते दिखाई दी। संदेह होने पर चेकिंग टीम द्वारा दोनो महिलाओं को रोककर उनसे पूछताछ की और दोनों के पास रखे थैले की तलाशी ली गयी तो उनके पास से लगभग सात किलो चरस बरामद हुई।
नेपाली महिलाओं ने अपना नामकला कुमारी कुंवर उम्र 27 वर्ष, दूसरी ढिल कुमारी बुढा उम्र 33 वर्ष जिला रूकुम नेपाल का निवासिहोना बताया। पुलिस तथा एसएसबी ने बताया कि पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों रुपए है। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने कुछ नामों का खुलासा किया है। जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चरस पकड़ने वाली टीम मेंएसएसबी 39 वी वटालियन गौरीफंटा के उप निरीक्षक मनीषा, मनोज गोगोई, नवनीत कुमार, राजेंद्र गुर्जर, रतन चंद दास, अंजली यादव, रीता यादव संग
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अखिलेश कुमार गौरीफंटा चौकी प्रभारी प्रभात कुमार गुप्ता उपेंद्र कुमार अंजू शर्मा आदि शामिल रहे।