पति-पत्नी में होता था विवाद, कमरे में फंदे पर लटककर पति ने दे दी जान
ध्रुव ज्योति नंदी
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ साप्ता
वाराणसी
वाराणसी। जिले में एक युवक द्वारा फांसी के फंदे पर लटककर जान देने की घटना सामने आई है। माना जा रहा है कि पति पत्नी में पूर्व में आपसी विवाद शराब पीने को लेकर होता रहा है। इस बात की पुष्टि परिजनों ने भी की है। वहीं फांसी लगाने की जानकारी होने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। वहीं फांसी लगाने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार कमरे में फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी है। प्रारंभिक जांच में शराब पीने को लेकर पति पत्नी में आए दिन विवाद होने की जानकारी हुई है। इस प्रकरण में पूछताछ के बाद जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। जबकि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।चितईपुर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर कालोनी में रहनेवाले विवेक प्रकाश सिंह (33 वर्ष) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार की सुबह पत्नी उठी तो चाय के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन आवाज नहीं आई।काफी आवाज देने पर भी उत्तर नहीं मिला तो रोशनदान से झांककर देखने पर पत्नी के होश उड़ गए। पति को रस्सी से लटकता देख बेसुध हो गई इसके कुछ देर बाद पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल चितईपुर एसओ मिर्जा रिजवान बेग मौके पर पहुंकर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच में लग गए।एसओ चितईपुर से मृतक की पत्नी ने बताया कि रात 10 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। इसके बाद दरवाजा बंद कर लिए। अत्यधिक शराब पीने के कारण अक्सर विवाद होता था। मृतक के पिता किसी काम से लखनऊ गए हैं जबकि घर पर पति पत्नी और एक एक छोटी बच्ची थी। जांच अधिकारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।