नगर के द इंडियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा फल वितरण किया गया
दैनिअदिति/श्री न्यूज़ टाइम्स24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी)।नगर के दि इंडियन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरित करने के उपरांत कक्षा में प्रथम दृतीय व तृतीय स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व कप दे कर उनका उत्साह वर्धन किया गया. पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे. इस अवसर पर समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।