मैलानी इलाका की जटपुरा बीट जंगल मे बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला
पलिया कंला-खीरी।मैलानी वनरेंज के जटपुरा बीट जंगल में बाघ ने एक आदमी को बनाया अपना निवाला।
जानकारी के अनुसार सराफत पुत्र नोखे निवासी ग्राम परवस्तनगर चौकी कुकरा अपनी भैंसों को चराने जंगल के किनारे ले गया था। वह जंगल के बाहर भैंस किरख्वाली कर रहा था। इस दौरान अचानक जंगल से निकले बाघ ने उसपर हमला कर दिया।और सराफात को जंगल के अंदर खींच ले गया। बाघ ने शराफत के कई टुकड़े कर डाले। शराफत के चीखने पर आसपास के खेतों मे काम कर रहे लोग उसकी तरफ दौड़े भी। किंतु तब तक बाघ अपने शिकार को जंगल के अंदर ले जा चुका था।जंगल के अंदर लोगों के घुसने की हिम्मत नहीं हुईं। जब काफी लोग एकत्र हो गए तब जाकर लोग जंगल के अंदर घुसे।जहां शराफत की क्षतविक्षत लाश पड़ी थी।तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।