भाजपा नेता ने केंद्रीय मंत्री को पत्र भेजकर दुधवा राष्ट्रीय राजमार्ग को बनवाये जाने की मांग की
दैनिक अदिति/श्री न्यूज टाइम्स24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी।
नगर के भाजपा नेता विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित महाजन ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर दुधवा राष्ट्रीय राजमार्ग को बतवाये जाने की मांग की है।उल्लेखनीय है कि जनपद लखीमपुर खीरी के पलियाकलां से भीरा होते हुए खुटार तक के क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग 730) को अविलम्ब बनवाये जाने की जरूरत है। इस मुख्य मार्ग की जर्जर दशा के कारण आये दिन दुर्घटनाये हो रही है। इसमें लोग असमय कालकवलित हो जाते है।
केंद्रीय मंत्री को भेजे गए पत्र में अमित महाजन ने मांग करते हुए कहा हैकि उत्तर प्रदेश के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दुधवा नेशनल पार्क को सुदूर क्षेत्रों से जोड़ने वाले जनपद लखीमपुर खीरी के नगर पलियाकलां से भीरा होते हुए खुटार तक तक का नेशनल हाइवे-730 विगत माह आई भीषण बाढ़ की वजह से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसके फलस्वरूप जहां एक ओर आये दिन पलिया-भीरा संग मैलानी-खुटार मार्ग पर भीषण दुर्घटनाएं हो रही है वहीं दूसरी ओर वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उक्त क्षतिग्रस्त नेशनल हाइवे के निर्माण न होने से विधानसभा क्षेत्र पलिया-137 के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में कई बार सम्बन्धित विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित प्रतिवेदन देकर उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग को युद्ध स्तर पर सही कराये जाने का अनुरोध किया गया किन्तु सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा महीनों बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया फलस्वरूप आम नागरिकों व वाहन चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आये दिन दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिसके फलस्वरूप व्यापक रूप से जान- माल की क्षति हो रही है। उपरोक्त विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए महोदय से विनम्र अनुरोध है कि व्यापक जनहित में उपरोक्त वर्णित नेशनल हाईवे (NH 730)के उक्त भाग पलिया कलां-भीरा-मैलानी- खुटार के क्षतिग्रस्त मार्ग को अविलम्ब युद्धस्तर से निर्माण कराए जाने के निर्देश सम्बंधित को दिये जाने की कृपा की जाये।