हाई स्कूल संग इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए नगर के नौ स्कूल बनाये गए केंद
एसडीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
दैनिक अदिति/श्री न्यूज़ टाइम्स24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी।
प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज 24 मार्च से शुरू हो गई है, हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 51,92,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे परीक्षा को शांतिपूर्वक नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रदेश में 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराने के लिए 8373 स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है अर्थात प्रत्येक केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट रहेगा। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को समाप्त होगी। प्रथम पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी । इस बार शासन को रोजाना रिपोर्ट प्रत्येक जिले में भेजी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जोनल सेक्टर और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जिन पर नकल विहीन और शुचिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी है। इस वर्ष परीक्षा में कैमरे निगरानी करेंगे। प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर कुल 297124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए इन सभी कैमरों को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है कंट्रोल रूम में लगे 100 कंप्यूटर के साथ लगे इस स्क्रीन पर निगरानी की जाएगी। नकल करने के दोषी पाए जाने पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी।उल्लेखनीय है कि जनपद लखीमपुर खीरी में हाईस्कूल और इंटर दोनों कक्षाओं के जोड़कर 87011 परीक्षार्थी शामिल होंगे परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पलिया तहसील के 5 परीक्षा केंद्रों पर 3270 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तहसील पलिया में 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं पलिया नगर में बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज ,जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ,श्रीराम लीला बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ,गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज , संपूर्णानगर क्षेत्र में पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर ,अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सिद्ध नगर खजुरिया ,कस्बा में भीरा में छाजू राम केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली में हाई स्कूल परीक्षार्थियों की हिंदी विषय की परीक्षा थी इसमें छात्र अनुपस्थित रहे हैं । छाजू राम इंटर कॉलेज भीरा में 26 परीक्षार्थी, जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा में 24 परीक्षार्थी ,राम लीला बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में 25 परीक्षार्थी,पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर में 22 परीक्षार्थी, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में 08, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया में 02 परीक्षार्थी ,अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज सिद्ध नगर में 20 परीक्षार्थी हाई स्कूल की परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

उप जिलाधिकारी पलिया डॉक्टर अमरेश कुमार मौर्य ने बलिया नगर के कई परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया इनमें रामलीला बालिका इंटर कॉलेज बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज भी शामिल है परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही है।