बक्सा व्यापारी की जमकर की पिटाई मामला cctv में कैद,fir दर्ज
हर्ष अग्रहरी (प्रयागराज) – संगम नगरी प्रयागराज में अपराध की घटनाएं रुकने का अंजाम नहीं ले रही यहां होली पर कई हत्या हुई जिस के बाद ताजा मामला नैनी बाजार का सामने आया है जिसमें एक बॉक्स अलमीरा फर्नीचर व्यापारी के पड़ोस में रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार नीरज तिवारी के संग जमकर मारपीट की इसमें नीरज तिवारी को गंभीर चोट आई है वही cctv वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दिनेश तिवारी संजय तिवारी सुरेश तिवारी राजेश तिवारी संग 22 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ,मगर अभी तक घटना को अंजाम देने वाले यह सभी लोक पुलिस गिरफ्त से बाहर है और नैनी पुलिस इनको गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है।