बीएचएल यूनिट हेड ने वर्षाजल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
दैनिक अदिति/श्री न्यूज टाइम्स24
डीपी मिश्र
पलियाकला-खीरी
अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस के अवसर पर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड पलिया में यूनिट हेड द्वारा सभी अधिकारियों संग कर्मचारियों को वर्षा जल संचयन को लेकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि वर्षा जल संचयन आज के समय में बहुत आवश्यक हो गया है क्योंकि भूजल का स्तर दिन पर दिन कम होता जा रहा है बड़े-बड़े शहर गांव भू-जल की कमी से जूझ रहे हैं। यूनिट हेड ने कहा कि सभी का दायित्व है कि वर्षा जल संचयन कर वर्षा जल को बर्बादी से बचाएं।वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) तकनीक द्वारा वर्षा जल को ही संचित किया जाता है ताकि बाद में इसका उपयोग भी किया जा सके ।इससे जल स्तर में बढ़ोतरी के साथ साथ जहां जल स्रोत नहीं है वहां पर पानी की कमी को दूर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड की सभी इकाइयों में वर्षा जल संचयन हेतु ग्राउंड वाटर रिचार्ज विधि से वर्षा का समस्त पानी जमीन के नीचे संग्रह किया जाता है ।इससे वर्षा का पानी नालियों में बहकर नहीं जाता है इसके अतिरिक्त चीनी मिल में उपयोग होने वाले जल में जो पानी की मात्रा दूषित हो जाती है वह भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा शुद्ध करके उन्हें उपयोग किया जाता है ।इससे भी पलिया चीनी मिल को प्रतिदिन 1300 किलोलीटर पानी की बचत होती है।
उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि सभी किसान भाई फसलों के कृषि उत्पादन में कम से कम जल का उपयोग करके अधिक से अधिक उपज प्राप्त करें इसके लिए जल संचयन की सिंचाई विधियों का उपयोग करें तथा अधिक से अधिक पानी की बचत की कोशिश करें।