राष्ट्रपति से पुरस्कार लेकर घर वापसी पर आरती राना का हुआ सम्मान
-थारू जन कल्याण संस्था ने आयोजित किया समारोह
दैनिक अदिति न्यूज़/श्री न्युज 24
डीपी मिश्र/महेश भदौरिया
पलियाकलां/गौरीफंटा-खीरी
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित हुई थारू जनजाति की महिला व नारी शक्ति आरती राणा पूज्य ठक्कर बापा विद्यालय गोबरौला में थारू जन कल्याण संस्था द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष छैल बिहारी राना, महामंत्री रामचंद्र राना सहित फूल सिंह राणा, ओम प्रकाश राणा, लक्ष्मण प्रसाद ,नारायण सिंह राणा, बाल सिंह राणा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आदिवासी थारू महिला- पुरुष तथा विद्यालय के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।