सुंदरकांड सेवा मंडल पूजा पाठ की निष्प्रोज्य सामग्री का निस्तारण अभियान रविवार से शुरू करेगा
एकत्र धार्मिक सामग्री का निस्तारण शारदा नदी के पावन तट पर किया जाएगा
दैनिक अदिति/श्री न्यूज़ टाइम्स24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी।
नगर के सुंदरकांड सेवा मंडल द्वारा बिगत वर्षों की तरह इस साल भी पूजा-पाठ की घरों में रखी निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री संग खंडित मूर्तियों को एकत्र करने का अभियान रविवार को शुरू किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि सेवा मंडल के सेवादार एकत्र सामग्री को विधि-विधान से उसका विसर्जन शारदा नदी में करते हैं।जानकारी के अनुसार सुंदरकांड सेवा मंडल के सेवादारों ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर निवासियों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि श्री सुंदरकांड पाठ समाज सेवा मंडल के सेवादारों के द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 27 मार्च दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक निष्प्रयोज्य पूजन सामग्री जैसे खंडित मूर्तियां ,फटे पुराने कैलेंडर , हवन पूजन की राख ,जीर्ण -शीर्ण धार्मिक पुस्तको को एकत्रित कर उनका ससम्मान पावन शारदा तट पर निस्तारण / संस्कार करेगा।नगरवासी अपने घरों से अनुप्रयुक्त पूजन सामग्री को एकत्रकर एक कपड़े के झोले में रख ले तथा घर पर पहुंचने वाली मंडल की गाड़ी पर पहुंचाए अथवा सेवादारों को देवें जिससे की उनका ससम्मान निस्तारण किया जा सके।इसके अतिरिक्त उपयोगी धार्मिक साहित्य ,पुस्तकें , पत्र पत्रिकाएं, बच्चों के पढ़ने योग्य किताबे जिनका उपयोग नही हो रहा हो, उन्हें रद्दी में न बेचें , वह भी मंडल के सेवादारों को उपलध कराए जिससे की उन्हें सही हाथों में पहुंचाया जाया जा सके।
ध्यान रहे यह सेवा वर्ष में एक बार ही की जाती है, इसलिए नागरिक सजग होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।