थाना लिंक रोड प्रभारी बिजेश सिंह ने होली और शब ए बारात के पावन पर्व की सभी को दी शुभकामनाएं
गाजियाबाद: (सुमित सोरेन ) लिंक रोड थाना प्रभारी बिजेश कुमार सिंह ने होली और सब ए बारात के पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा की बहुत ही हर्षोल्लास के साथ में आप अपने त्योहार को मनाएं और आपस भाईचारे की भावना के साथ में और सभी लोगों को साथ में लेकर त्योहार मनाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा की पर्व में कहीं अफवाहे भी उड़ती है तो अफवाहों पर भी बिलकुल ध्यान न दें और जो त्योहार है उसको अपने परिवार के साथ खुशियों से मनाएं।उन्होंने कहा की होली के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।साथ ही पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रूप से की जाएगी।वही होली और शब ए बारात का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है। वही शांतिपूर्ण माहौल और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई।