कोटेदार द्वारा राशन में घंटोली अनियमितताओं का शिकार राशनकार्ड लाभार्थी
बांकेगंज खीरी
श्री न्यूज़ 24 अदिति समाचार पत्र
संवाददाता रमेश कुमार चौहान
बाॅकेगंज खीरी। तमाम कोशिशों के बावजूद ब्लाक क्षेत्र में कोटेदारों की मनमानी से कार्ड धारक लाभार्थी परेशान हो रहे हैं। राशन लेने के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पहुंचते हैं। लेकिन उनकी मंशा मानक अनुसार अधूरी रह जाती है। बांकेगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्रन्ट नं 10 सर्वेश कोटेदार गांव दौलतपुर में बुधवार कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां कार्डधारक लाभार्थियों के द्वारा कोटेदार पर घटतौली करने का आरोप लगाया उनका कहना था कि प्रति यूनिट पर एक किलो राशन कम तौला जाता है। तय मानक के अनुसार कोटेदार कार्ड धारकों को राशन दे इसके लिए शासन व प्रशासन की ओर से सख्ती बरतने के साथ गरीबों को निशुल्क अन्य वितरण करने की मुहिम चलाई जा रही है। जिससे हर गरीब को दो वक्त का खाना समय पर मिल सके। बावजूद इसके दौलतपुर गांव में सर्वेश कोटेदार के द्वारा मनमानी व जानबूझकर एक से दो किलो कम राशन वितरण किया जा रहा है कार्ड धारकों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। बता दें कि यह एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का हाल नहीं है बल्कि पूरे बांकेगंज ब्लॉक क्षेत्र में अमूमन राशन कोटेदार इस तरह की धांधली कर रहे हैं। उधर बीते 14 मार्च को कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन के दौरान निवर्तमान पलिया विधायक रोमी साहनी ने अपने सम्बोधन में भगवान श्रीराम की सौगंध खाकर कसम खाई थी की यदि गरीब, पीड़ित व्यक्ति, या आवास, व कोटेदारों के द्वारा राशन में घटतौली को लेकर धांधली की जाती है तो उसे जेल भेजने के साथ- साथ उसका कचूमर निकाल दिया जायेगा। अब देखना होगा कि इस बात पर कितना अमल किया जायेगा। वही मीडिया की टीम ने राशन वितरण की दुकान पर जाकर हकीकत जाननी चाही, तो ऐसे सैकड़ों लोग मिले जिन्होंने कोटेदार पर इस बाबत का आरोप लगाया है कि राशन कोटेदार हमेशा प्रति यूनिट राशन वितरण में एक से दो किलो राशन कम तौलते हैं। लोगों को इस मामले में इस बात का हवाला दिया जाता है कि राशन ऊपर स्तर से ही कम दिया जाता है। और इस कटौती को देखने वाला कोई भी नहीं लगातार जनता कोटेदार से इस बाबत बात भी कर रही थी लेकिन जवाब एक ही था कि ऊपर स्तर से राशन कम आ रहा है हालांकि कम राशन की बात जनता कह रही है। लेकिन इस बारे में राशन कोटेदार से भी बात की तो उसने साफ तौर से कह दिया कि हम पूरा राशन जनता को देते हैं और इस तरीके की कोई भी धांधली उसके राशन की दुकान पर नहीं की जा रही है। लेकिन तस्वीरें साफ हैं क्योंकि आरोप लगाने वाले भी राशन की दुकान पर मौजूद थे और आरोप को गलत कहने वाला कोटेदार भी उसी जगह पर मौजूद था। हालांकि इस मामले में कोटेदार की दुकान पर किसी के द्वारा घटतौली को लेकर बनाया गया एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिस वीडियो में दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा नही होने के साथ ईट के साथ बांट रखकर राशन तौलने के दौरान घटतौली कर लाभार्थियों को दिया जाता है। जिम्मेदार अफसर भी इस वायरल वीडियो को देखकर भी अन्दजा लगा सकते हैं। यही नहीं उनके द्वारा हर महीने राशन वितरण में घटतौली भी की जाती है। उधर मुनीश कुमार, शिवम् कुमार, सत्य प्रकाश, सचिन मोर्या, रमेश कुमार, परमेश्वरदीन सहित तमाम ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में “अविनाश चंद्र मोर्य उपजिलाधिकारी गोला” ने जांच करवाने की बात कही है।
दिनेश कुमार, गोदाम ब्लॉक प्रभारी- बांकेगंज
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारों को खाद्यान्न वितरण कांटा कर पूरा तौल करके दिया जाता है। यदि वह कोटेदार लाभार्थियों को कम राशन दे रहे हैं तो वह स्वयं जिम्मेदारी है।