एसएसबी 39 वीं वाहिनी के 281 नव प्रशिक्षुओं की संपन्न हुआ भव्य दीक्षांत समारोह
दैनिक अदिति/श्री न्यूज़ टाइम्स24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी।एसएसबी प्रथम समूह, मूलभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के 281 नव प्रशिक्षुओं ने अपने भव्य दीक्षांत परेड के समापन उपरांत अपने गौरवशाली राष्ट्र, भारत की सेवा में सशस्त्र सीमा बल के माध्यम से प्रथम कदम रखा है ।
इस विशेष अवसर पर विशेष अवसर पर आयोजित परेड की सलामी देवीदास नामदेव भोंबे उपमहानिरीक्षक , सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत ने ग्रहण किया है।

इस अवसर पर श्रीमती योगिता भोंबे, उपाध्यक्षा, सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल रानीखेत भी उपस्थित रही हैं।
इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं की अधिकांश माता पिता एवं परिवारजनों ने यहां इस अवसर को अवलोकित किया है एवं नव प्रशिक्षुओं द्वारा अपने प्रशिक्षण से संबंधित कुछ प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ सीमांत मुख्यालय रानीखेत की पाइप एवं ब्रास बैंड द्वारा प्रदर्शन एवं 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलियाकलां की श्वान समूह द्वारा भी अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया है ।
इस कार्यक्रम में महाराज शिवाजी के जीवन चरित्र से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक बहुत ही दर्शनीय रही है साथ ही साथ असम के लोकप्रिय नृत्य वीहू का भी प्रदर्शन किया गया है एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया है।