श्रीकुल सेवा संस्थान में 19 मार्च को सनातनी
नव सम्वत वाचन व श्रवण कार्यक्रम संग बच्चों व महिलाओं की होगी प्रतियोगिताएं
दैनिक अदिति/श्री न्यूज़24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-खीरी। नगर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी (श्री पीठ) अध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान के तत्वाधान में सनातनी नव संवत वाचन एवं श्रवण कार्यक्रम 19 मार्च दिन शनिवार को दोपहर बाद 4:00 बजे (श्री पीठ) श्रीकुल आश्रम में आयोजित किया जाएगा।
श्रीकुल पीठ के संस्थापक महराज गोविंद माधव मिश्र ने बतौया कि19 मार्च को ही पूर्वाहन 10,00 बजे प्रकृति पूजन एवं हवन के बाद11:00 बजे बच्चों की प्रतियोगिता जिसमें पंचदेव प्रार्थना श्लोक मंत्र स्तुति वाचन प्रतियोगिता एवं शंख वादन प्रतियोगिता एवं दोपहर 2:00 बजे नगर की महिलाओं द्वारा व्यंजन व लोकगीत प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।शाम 4:00 बजे नव संवत्सर का वाचन एवं श्रवण सायं 6:00 बजे सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि जिस किसी को भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना हो वह श्रीकुल आश्रम संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकता है, इसके अतिरिक्त प्रतिभागी
संपर्क सूत्र 94501 93009, 87075 16316 पर भी अपना पंजीकरण करवा सकता है।