संवाददाता-रामजी शुक्ल
आज हिंदू जागरण मंच के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ये ज्ञापन नगर पालिका परिषद लखीमपुर में सफाई कर्मी( आउटसोर्सिंग/ संविदा ) है उनकी सेवाएं समाप्त किए जाने के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने ज्ञापन सौंपा है नगर पालिका लखीमपुर में कार्यरत सफाई ठेका कर्मी जो बहुत अल्प वेतन में कई वर्षों से सफाई का निरंतर कार्य कर रहे हैं उनकी छटनी का डर दिखाकर अवैध वसूली की भूमिका बनाई जा रही है तथा उन गरीबों को बेरोजगार किया जा रहा है कभी सफाई कर्मी अत्यंत कम वेतन पर शहर की गंदगी को साफ कर लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में बात तो पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं छटनी कर उनकी सेवाएं समाप्त करने का मतलब है लखीमपुर खीरी को गंदगी का अंबार बता देना व शहर वासियों को गंदगी में जीने पर विवश कर रहा हैl माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता कर्मियों को प्रयागराज में चरण धोकर सम्मानित किया था l लखीमपुर शहर वैसे भी काफी गंदा है सफाई कर्मी कम हुए तो शहर और अत्यधिक गद्दा होगा l अतः हम सभी हिंदू यार मंच के कार्यकर्ता बंधु सफाई कर्मियों और ठेका कर्मियों को हटाए जाने का विरोध करते हैं इनका बकाया वेतन इनको दिया जाए तथा एक आयोग बना कर आम नागरिकों के बयान लेकर नगर पालिका के भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाही की जाए l इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अश्वनी जी, महामंत्री प्रभात , प्रांत मंत्री राहुल जी , सचिन जी ,राम बहादुर जी, स्वप्निल जी ,नगर अध्यक्ष कुलदीप जी, शिवचरण जी ,हरीश जी, अनूप जी, हर्षित जी, दीपक जी समेत कई कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।