कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24 अदिति समाचार पत्र
संवाददाता रमेश कुमार चौहान
बाॅकेगंज खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल के मार्गदर्शन में अभियान के दौरान अवैध कच्ची शराब बिक्री एवं निष्कर्षण के तहत रविवार को मैलानी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सुरजनपुर व संसारपुर में दबिश दी गई। इस दौरान “किशन सिंह पुत्र जागन सुरजनपुर तथा रामचंद्र पुत्र राम दुलारे सासियां कालोनी गांव निवासी के द्वारा भट्ठी जलाकर अवैध कच्ची शराब बनाने के दौरान मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से बीस लीटर कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद किए गए। इस बीच पुलिस ने करीब हजारों लीटर कच्ची शराब का लहन नष्ट किया। इस मामले में मैलानी थाने पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अम्बेश्वर दत्त तिवारी, हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल जितेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र कुमार, दीपक चन्द्रा, अनुराग, रोबिन कुमार मौजूद रहे।