पंजाब में जीत, प्रयागराज में आप कार्यकर्ता ने निकाला तिरंगा यात्रा
हर्ष अग्रहरी (प्रयागराज) – आम आदमी पार्टी ने पंजाब में प्रचंड बहुत से सरकार बनाकर पूरे देश में डंका बजा कर कह दिया है,की वो सिर्फ़ दिल्ली तक शिमित नही है ,
इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भले ही एक भी सीट ना पायी लेकिन कार्यकर्ता का मनोबल टूटा नही है , वो उत्साहित ज़रूर है,पंजाब में सरकार बनी और इसी को देखते हुए प्रदेश प्रभारी यूपी एवं राज्य सभा सांसद दिल्ली संजय सिंह जी के आह्वान पर प्रयागराज में तिरंगा यात्रा निकली गयी , जो पार्टी महानगर कार्यालय से चंद्रशेखर आजाद पार्क तक थी। इस यात्रा में छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि सैफ रहमान , राष्ट्रीय सदस्य निर्मला ,प्रदेश सचिव अंजनी मिश्रा,महानगर महासचिव सर्वेश यादव ,निखिल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।