इंडो नेपाल सीमा के प्रवेशद्वार पर सक्रिय नेपाली ऑटो चालकों आतंक
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां खीरी(गौरीफंटा)
इंडो नेपाल सीमा के प्रवेशद्वार पर सक्रिय दबंग नेपाली ऑटो चालकों द्वारा आवागमन करने वाले यात्रियों से डरा धमकाकर आर्थिक एवं शारिरिक शोषण करने का सिलसिला जारी है जिसको लेकर नेपाल के बुद्धिजीवी वर्ग ने गौरी फंटा कोतवाली पुलिस एवं संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
उल्लेखनीय हैं कि वैश्विक महामारी के दौरान पार्क प्रशासन ने सीमा क्षेत्र चल रहे दर्जनों भारतीय रिक्शा चालकों पर रोक लगाते हुए खदेड़ दिया था जिससे पार्क प्रशासन विभागीय रशीद न कटने की बजह से राजस्व को काफी क्षति पहुंची है इसी अवसर का लाभ उठाते हुए नेपाली ऑटो चालकों ने सुरक्षा एजेंसियों की साठ गांठ करके अपना सिक्का जमा है जिसके फलस्वरूप हौसले बुलंद संगठित ऑटो चालक आवागन करने वाले यात्रियों से गौरी फंटा जलपान गृह से ढोका बाजार तक समान ढोने के नाम 200 से 500 रुपए प्रति नग एवं ऑटो रिजर्व एवं सुरक्षा एजेंसियों को मैनेज करने के नाम पर धनगढ़ी चौराहा तक दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये डरा धमकाकर कर जबरन वसूली करते हैं दूर दराज से आने वाले यात्री जब इसका विरोध करते हैं तो संगठित होकर मारपीट करने पर आमादा है इतना ही नही उक्त महिला पुरुष ऑटो चालक सुबह चार बजे रात10 बजे बॉर्डर पर डेरा जमाकर सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर जंगली रास्तो से प्रतिबंधित सामानों एवं मादक पदार्थ की तस्करी को अंजाम देते हैं। जिसके चलते बॉर्डर पर बड़ी घटना होने की प्रबल संभावना है।