चल गया योगी मोदी का जादू हासिल हुवा प्रचंड बहुमत
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज
सौरभ कुमार
लखनऊ मण्डल रिपोर्टर
सीतापुर/ हरगांव विधानसभा से सुरेश राही ने सबसे ज्यादा मतो से हासिल की विजय श्री, विधान सभा हरगांव बहु चर्चित सीट थी जिसमे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री रामहेत भारती से सीधा मुकबला हुआ, लेकिन जनता ने राष्ट्र हित सर्वो परि माना और योगी मोदी की नीतियों को सराहा तथा सुरेश राही जी को जनपद में प्रथम स्थान दिया विधायक जी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से माननीय विधायक सुरेश राही या उनके बड़े भाई रमेश राही जीने सभी हरगांव की जनता का आभार व्यक्त किया जनता जनार्दन से कहा कि हम आपके आभारी हैं शाहपुर मंडल से पहुंचे मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य सत्य प्रकाश मिश्रा मयंक शेखर पांडे छन्नूलाल मोरिया नीरज शुक्ला राम लखन पांडे विनय शुक्ला पुनीत शुक्ला जगदंबा प्रधान शंकर यादव सर्वेश मिश्रा शैलेंद्र राजा शुक्ला मोनू पांडे आकाश पांडे आलोक पाण्डे सभी क्षेत्र के प्रधान बीडीसी गड़ हजारों की संख्या लोग पहुंचे