गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में एसएसबी ने अमृत महोत्सव का आयोजित किया एक दिनी कार्यक्रम
दैनिक अदिति/श्री न्यूज़ टाइम्स24
डीपी मिश्रा
पलियाकलां-खीरी। नगर के गोल्डन फ्लॉवर स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम।
जानकारी के अनुसार संपूर्णानगर रोड के गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल में एसएसबी39 वीं बटालियन द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी से आए हुए इंस्पेक्टर सतीश कुमार संग स्कूल चेयरमैन जसमेल सिंह संग वाइस चेयरमैन अमनप्रीत सिंह मांगट व मैनेजिंग डारेक्टर श्रीमती हरदीप कौर, स्कूल प्रधानाचार्य लोकनाथ तिवारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के आरंभ में एसएसबी के पाइप बैंड इंचार्ज प्रदीप चौहान के नेतृत्व में उनकी टीम ने हैरत एंगेज धुनों से स्कूल के बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया, इसके बाद एसएसबी के ब्रास बैंड इंचार्ज रुसमिंदर सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने लोक गीतों का समा बांध दिया इसी के साथ एसएसबी बटालियन से आए डॉग इंस्ट्रैक्टर परवीन कुमार जी ने अपने डॉग लाफी के द्वारा ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे देख कर सभी छात्र/छात्राओं ने अपने दातों तले उंगलियां दबा ली। इस कार्यकर्म में स्कूल एनसीसी कैडेट्स को भी ड्रिल ट्रेनिंग दी गई। एसएसबी से आए हुए अधिकारियों ने स्कूल अनुशासन की बहुत सरहना की व समस्त शिक्षको को अनुशासन पूर्वक कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिए बधाई दी।
अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने एसएसबी 39 बटालियन से आए पदाधिकारियों व जवानों का सहृदय धन्यवाद किया। इस अवसर पर सीनियर कोडिनेटर श्रीमती हरजिंदर कौर, उप प्रधानाचार्य संजीव कुमार कुशवाहा, एनसीसी इंचार्ज श्याम महिंद्रु व श्रीमती पारुल गुप्ता सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।