युक्रेन से सकुशल घर वापसी पर पलिया की बेटी का रवि गुप्ता की टीम ने स्वागत कर दी बधाई
दैनिक अदिति/श्री न्यूज टाइम्स24
डीपी मिश्र
पलियाकलां-ख़िरी।यूक्रेन से शकुसल अपने घर पहुंची पलिया की बेटी वंशिता का टीम रवि गुप्ता ने परिवार को शुभकामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार पलिया के होलसेल कपड़ा व्यवसाई गोल्डन अग्रवाल की बेटी वंशिता एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन हुई थी, यूक्रेन एवं रूस में भीषण युद्ध के चलते भारत सरकार द्वारा दी गई मदद से पलिया की यह बेटी सकुशल अपने घर पहुंच गई। घर पहुंचने पर पलिया के समाजसेवी, भाजपा नेता रवि गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ वंशिता अग्रवाल के घर पहुंचे जहां पर गुलदस्ता भेंट कर परिवार को शुभकामनाएं देते हुए रवि गुप्ता ने इस खुशी के अवसर पर सभी का मुंह मीठा कराया वंशिता अग्रवाल के परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री की वजह से उनकी बेटी अपने घर सकुशल वापस पहुंच गई है साथ ही वंशिता अग्रवाल के पिता गोल्डन अग्रवाल व माता सोनी अग्रवाल, सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर वंशिता अग्रवाल को आशीर्वाद देने प्रमुख रूप से लखीमपुर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा, पलिया तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश चंद्र सोनी संग शहर के वरिष्ठ व्यवसाई एवं भाजपा नेता सतीश श्रीवास्तव, समाजसेवी प्रतिनिधि कमल नागराज एवं स्पर्श अग्रवाल आदि मौजूद रहे।