रामजी शुक्ल
विद्या भारती विद्यालय डॉ0 हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर आवास- विकास , लखीमपुर खीरी में कक्षा अष्टम के भैया- बहनों का विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन – अर्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अभिषेक जी जिला प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , लखीमपुर खीरी एवं अध्यक्ष के रूप में विद्यालय के संरक्षक श्रीमान ज्ञान स्वरूप शुक्ल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार अवस्थी जी ने कराया। आचार्य श्री श्याम वल्लभ शुक्ल जी ने इस विदाई कार्यक्रम को एक प्रेरणा दिवस के रूप में बताते हुए कार्यक्रम की भूमिका रखी। इस अवसर पर वहीं भाव्या त्रिपाठी कक्षा7b , बहिन प्रीति वर्मा 8b ने विदाई – गीत प्रस्तुत किए। भैया अभय प्रताप 8b व भैया विनय वर्मा 8a ने अपने उद्गारो को व्यक्त किया। माननीय मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बोधन में सभी भैया – बहिनों को भविष्य में देशहित में कार्य करने व भविष्य की योजना बनाने की बात कही। कक्षा अष्टम के कक्षाचार्य श्री विजय कुमार दीक्षित जी ने अपने विचारों के माध्यम से सभी भैया- बहिनों को प्रेरणा प्रदान की।

विद्यालय के संरक्षक श्री ज्ञान स्वरूप शुक्ल जी ने कक्षा अष्टम के भैया बहनों से अपने विद्यालय के प्रति भविष्य में किसी न किसी रूप में सहयोग करने की बात कही।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार अवस्थी जी ने मंचासीन अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन शिशु भारती प्रमुख आचार्य श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।