एग्जिट पोल : यूपी में फिर बीजेपी सरकार: सपा को 110 से 160 के बीच सीटें मिलने का अनुमान
ध्रुव ज्योति नंदी
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ साप्ता
वाराणसी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं। जिन सर्वे टीम के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं उनमें यूपी में एक बार फिर योगी सरकार की वापसी बतायी जा रही है।
रिपब्लिक के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को 240 सीटें मिलने का अनुमान है। सपा को 140 सीटें मिलने की बात कही गई है। बसपा को फिर 14 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। वहीं, कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है।

वहीं न्यूज 18 के पी मार्क एक्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में भाजपा को 240, सपा को 140, बसपा को 17, कांग्रेस को 4 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
न्यूज-18 के ही मैट्रिज पोल के अनुसार: भाजपा को 262 से 277 सीट, सपा को 119 से 134, बसपा को 7 से 15 और कांग्रेस को 3 से 8 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
इसी तरह न्यूज 18 के ही पोलस्ट्रेट एग्जिट पोल के मुताबिक: भाजपा को 211 से 225, सपा को 116 से 160, बसपा को 14 से 24 और कांग्रेस को 4 से 6 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा टीवी 9 और सीवोटर के अनुसार: भाजपा को 211 से 225, सपा को 146 से 160, बसपा को 14 से 24 और अन्य को 4 से 6 सीट मिल सकती है।
:वहीं सेपिअंस के अनुसार-भाजपा को 212, सपा को 161, बसपा को 15, कांग्रेस 9 व अन्य को 6 सीटों का अनुमान लगाया है।
वहीं इंडिया न्यूज जन की बात के अनुसार: भाजपा को 222 से 260, सपा को 135 से 165, बसपा को 4 से 9 और कांग्रेस को 1 से 3 सीट मिलने की बात कही जा रही है।